रायगढ़। जिले में बीती रात और आज दोपहर हुए अलग-अलग तीन सडक़ हादसों में चार युवकों की मौत हो गई। तीनों ही मामलों में पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीरसिंघा गांव की है। जहां आज दोपहर एक हाईवा चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो युवकों संजय मिंज पिता पेग्गा मिंज उम्र 32 वर्ष निवासी तोलमा थाना लैलूंगा स्थाई पता बरडांड थाना पत्थलगांव एवं डोमिनिक तोपो पितामह टोप्पो उम्र 30 वर्ष निवासी तोलमा जरलापार थाना लैलूंगा को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी चालक वाहन को लेकर फरार होनें का प्रयास कर रहा था जिसे गांव के ग्रामीणों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बाईक सवार दोनों युवक बाईक क्रमांक सीजी 13 एपी 6972 में सवार होकर किसी काम के सिलसिले में लैलूंगा आये हुए थे। जहां से दोपहर 3 बजे के आसपास वापस घर जाते समय सामने की तरफ से आ रहे हाईवा क्रमांक सीजी 13 बीएफ के चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौत हो गई। लैलूंगा पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर दुर्घटनाकारी वाहन को कब्जे में लेते हुए मामले को जांच में ले लिया है। दूसरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उर्दना तिराहा के पास बीती रात डेढ़ बजे के आसपस अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार जीवन बरेठ 28 साल निवासी भेलवाटिकरा को जोरदार ठोकर मार दिया, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक पिछले लंबे समय से गाड़ी चलाने का काम करते आ रहा था। परिजनों ने बताया कि रात में किसी काम से जीवन घर से निकला था और उर्दना तिराहा के पास अज्ञात की ठोकर से उसकी मौत हो गई। सुबह उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। वहीं सडक़ हादसे में युवक की मौत की खबर मिलते ही बीती रात ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आरोपी वाहन चालक की पतासाजी में जुट गई है।
इसी तरह की तीसरी घटना में खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चारभांठा के पास बीती रात तेज रफ्तार बाईक सवार अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिससे बाईक सडक़ किनारे लगे रेलिंग से जा टकराई। इस घटना में सिर में गंभीर चोट आने की वजह से बाईक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक का नाम पंकज 24 साल, निवासी गोडम बताया जा रहा है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रफ्तार के कहर ने ले ली चार युवकों की जान
तीन अलग-अलग हादसों में हुई मौत



