रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ रायपुर पुलिस का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ जारी है। थाना कबीर नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक दंपत्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बरामद नशे की अंतरराष्ट्रीय कीमत लाखों में बताई जा रही है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कबीर नगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कबीर नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि रुढ्ढत्र 02/20 कबीर नगर में एक महिला हेरोइन की बिक्री कर रही है। एएसपी (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते और सीएसपी (आजाद चौक) ईशु अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कबीर नगर की टीम ने उक्त मकान पर घेराबंदी कर दबिश दी। तलाशी के दौरान आरोपी महिला हरप्रीत कौर के घर में पलंग के दराज से एक प्लास्टिक जिपर थैली बरामद हुई, जिसमें 16.01 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) भरा हुआ था।
पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि नशीला पदार्थ पंजाब से तस्करी कर रायपुर लाया गया था। महिला का पति जोधा सिंग, जो पंजाब से इसे बिक्री के लिए लाया था, उसे भी पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन दस्तावेज पेश न कर पाने और कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
‘चिट्टा’ की बड़ी खेप के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार
पंजाब से लाकर बेच रहे थे हेरोइन



