रायगढ़। अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि स्व. अमरजीत कौर टूटेजा का निधन (रविवार) को सायंकाल हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा सोमवार की सुबह 11 बजे पंडित दीनदयाल पुरम कॉलोनी, टी.वी. टावर के पास स्थित निवास स्थान से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।स्वर्गीय अमरजीत कौर टूटेजा जी अपने पीछेदो पुत्र दृ बिट्टू टूटेजा, जॉली टूटेजा, दो पुत्रियाँ एवं भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।



