रायगढ़। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर-14 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला व्च् जिंदल स्कूल और डश्र क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। फाइनल मैच में डश्र क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपी जिंदल स्कूल की टीम डश्र के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 21.2 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई। व्च् जिंदल स्कूल की ओर से नव्यम डालमिया ने 44 गेंदों में 21 रन, जबकि दिव्यांश सिंह ने 17 रन का योगदान दिया।
एमजे क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में अनुप चौबे (कप्तान) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4.2 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट झटके,आदित्य कुमार मिश्रा ने 5 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए,जबकि शौर्य एस. गुप्ता को 1 विकेट मिला।
91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमजे क्रिकेट अकादमी की टीम ओपी जिंदल स्कूल की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 22.5 ओवर में 82 रन पर ऑलआउट हो गई। एमजे की ओर से आयुष ने 30 गेंदों में 26 रन, जबकि अंकुश सोरेंग ने 17 रन बनाए। ओपी जिंदल स्कूल की ओर से गेंदबाजी में अथर्व ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.5 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए,शंशांक सोनवानी ने 6 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट,आयुष सिंह ने 2 विकेट, जबकि आर्यन कुमार को 1 विकेट मिला। इस प्रकार ओपी जिंदल स्कूल ने फाइनल मुकाबला जीतकर अंडर-14 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की।
अंडर-14 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला
ओपी जिंदल स्कूल ने एमजे क्रिकेट अकादमी को हराया



