रायपुर। बुधवार को नगर निगम कर्मचारियों और अवैध कब्जा धारकों के बीच जमकर बवाल हुआ। अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान भोजनालय हटाने से नाराज भाई-बहन ने जोन-8 कार्यालय पहुंचकर निगम के वाहनों और ऑफिस में तोडफ़ोड़ भी की। इस पूरे बवाल के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद रही। जोन-8 कमिश्नर की ओर से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और तोडफ़ोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। वहीं, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। रायपुर शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार प्रहरी (नगर निगम और पुलिस) की टीम कार्रवाई कर रही है। बुधवार को जोन-8 की टीम रिंग रोड पर सडक़ पर अवैध कब्जों से हटाने के दौरान ठाकुर भोजनालय पर भी तोडफ़ोड़ किया गया। इस कार्रवाई के नाराज भोजनालय संचालक और उसके परिजन लाठी-रॉड लेकर जोन-8 के निगम कार्यालय पहुंचे और दफ्तर के सामने खड़ी गाडिय़ों के शीशे तोड़े। इसके बाद कार्यालय के अंदर तोडफ़ोड़ कर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद निगम कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने वाले ने खुद पर आग लगाने की भी कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने हंगामा करने वालों को हिरासत में ले लिया।
नगर निगम जोन ऑफिस में महिलाओं ने किया बवाल

By
lochan Gupta
