रायगढ़। अघोर गुरु पीठ बनोरा की उत्तर प्रदेश ललितपुर स्थित शाखा अवधूत भगवान राम सेवा आश्रम में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में मिला 264 मरीजों को उपचार का लाभ मिला। इस आश्रम में भी पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के कुशल निर्देशन मे पीडि़त मानव की सेवा गतिविधियां संचालित हो रही है।आश्रम की स्थापना अघोर मूर्ति कर्म योगी भैया जी के कर कमलों से हुई थी। अवधूत भगवान राम सेवा आश्रम भोरसिल ललितपुर में रविवार को आयोजित यह निशुल्क चिकित्सा शिविर प्रात: 10 बजे से शाम 5.30 तक अनवरत जारी रहा। शिविर में आने वाले मरीजों का चिकित्सा के पहले पंजीयन किया गया शिविर में विभिन्न रोगों के चिकित्सक उपस्थित रहे। जिसमे डॉ अमृत लाल, डॉ सुनील पटेल व डॉ के एस मिश्रा ने शिविर में आए हुए मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण कर उपचार एवं रोगों के अनुसार निशुल्क औषधि उपलब्ध कराई भोरसिल, भीघा,खेत, बिरधा, लखनपुरा, बार, नंदीपुरा, नदन वारा, बांशी, अल्हापुर, महरौनी, तालबेहट, जगपुरा, सिमरा, बंदपुरा, कुआतला, डोंगरा कला, वस्त्रवान, ललितपुर ग्रामों से आए 264 मरीजों को निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ मिला यश चौहान, दिनेश मोदी, रोहित बृजपुरिया, उमेश निगम, गोपाल कृष्ण कौशिक,भानु राजा,जय कृष्ण चौबे, नितिन, विपिन कटियार के सामूहिक प्रयासों से शिविर में आए मरीजों को 10 दिनों निशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में आए मरीजों को डॉ सुनील पटेल ने आयुर्वेद पद्दति के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आहार एवं दिनचर्या सुधार के जरिये बिना दवा के सेवन से भी आसानी से स्वयं को स्वस्थ रखा जा सकता है मनोज सचान ने शिविर में आए लोगों को पूज्य अघोरे श्वर के अमृत वचनों से अवगत कराते हुए बाबा जी की वाणी को जन जन तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया।



