रायपुर। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक अहम कदम उठाया है। अब मंडल के सभी छोटे और बड़े रेलवे स्टेशनों पर पैनिक बटन की सुविधा शुरू कर दी गई है। किसी भी आपात स्थिति में यात्री इस बटन को दबाकर तुरंत रेलवे से मदद मांग सकते हैं। पैनिक बटन को सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा गया है, जिससे कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। खासतौर पर शाम और रात के समय, जब छोटे स्टेशनों पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं, तब यह सुविधा यात्रियों के लिए सुरक्षा कवच साबित होगी। कुम्हारी रेलवे स्टेशन में लगाए गए पैनिक बटन के सामने सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। कंट्रोल रूम से तुरंत देखा जा सकेगा कि किसने और किस स्थिति में बटन दबाया। गलत या शरारती इस्तेमाल पर कार्रवाई होगी। स्टेशन प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि इसका उपयोग केवल आपात स्थिति में करें। फिलहाल अब तक किसी यात्री ने इसका उपयोग नहीं किया है सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि मंडल के सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर पैनिक बटन लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था का मकसद यात्रियों को तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद सहायता देना है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।



