रायपुर। छत्तीसगढ़ में 9 आईपीएस अफसरों को सरकार ने तोहफा दे दिया है. मंत्रालय में आज चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रमोशन कमेटी की बैठक में इन अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर निर्णय लिया गया और खबर है कि जल्द ही प्रमोशन से जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया जाएगा.
बता दें कि, जनवरी महीने की शुरुआत में बड़ी संख्या में ढ्ढ्रस् अधिकारीयों का प्रमोशन किया गया था, लेकिन आईपीएस अधिकारीयों को पदोन्नति नहीं मिली थी. आज मंत्रालय में हुई विभागीय प्रमोशन कमेटी की बैठक में आखिरकार 9 आईपीएस अधिकारीयों के प्रमोशन पर मुहर लगा दी गई. जानकारी के मुताबिक, इन अधिकारीयों में 2006 बैच के तीन, 2010 बैच के तीन और 2011 बैच के दो आईपीएस का नाम शामिल हैं.
गौरतलब है कि 2006 बैच आईजी, 2010 बैच डीआईजी और 2011 बैच को सलेक्शन ग्रेड देने का प्रस्ताव था. चूकि इन अफसरों के खिलाफ कोई प्रकरण नहीं था, लिहाजा डीपीसी ने सभी के नामों पर मुहर लगा दी है.
इस बार एडीजी प्रमोशन के लिए कोई आईपीएस पात्र नहीं था, इसलिए एडीजी पद पर किसी को प्रमोट नहीं किया जा सका. प्रमोशन के लिए इन 9 आईपीएस अधिकारीयों के नामों पर विभागीय प्रमोशन कमेटी से हरी झंडी मिलने के बाद अब अनुमोदन के लिए नोटशीट मुख्यमंत्री के पास जाएगी. जिसके बाद इसका आधिकारिक आदेश जारी होगा.
पदोन्नत्ति पर डीपीसी ने लगाई मुहर
2006 बैच के आईपीएस मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव डीआईजी से प्रमोट कर आईजी बनाया गया है.
2010 बैच के आईपीएस अभिषेक मीणा, सदानंद और गिरिजाशंकर जायसवाल को डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया है.
2011 बैच के आईपीएस संतोष सिंह और इंदिरा कल्याण ऐलेसेला को सलेक्शन ग्रेड पर प्रमोट किया गया है. इन अधिकारीयों का पदनाम बदलकर अब एसएसपी हो जाएगा.
प्रदेश में 9 आईपीएस अफसरों को मिला प्रमोशन
मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस धु्रव आईजी रैंक में हुए प्रमोट, 3 को डीआईजी और 2 को मिला सलेक्शन ग्रेड
