रायगढ़। नगर में अग्र समाज द्वारा करोड़ों की लागत से नवनिर्मित सर्व सुविधा युक्त भवन अग्रोहा धाम के लोकार्पण के लिए माननीय ओम बिड़ला (लोकसभा अध्यक्ष,भारत) ने रायगढ़ आने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। अग्रोहा धाम ट्रस्ट,रायगढ़ के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल और सचिव सुशील मित्तल ने आज दिल्ली में उनके निवास स्थान पर माननीय श्री बिरला से मुलाकात की बहुत जल्द रायगढ़ में निर्मित अग्रवंश की आन,बान और शान अग्रोहा धाम का ओम बिड़ला के करकमलो द्वारा लोकार्पण होगा और समाज को समर्पित किया जाएगा।