रायगढ़। शहर के गोगा मंदिर चौक पर स्थित एक बिजली ट्रांसफार्मर में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई। धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गईं। देखते ही देखते आग की लपटे आसमान छूने लगी। आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस दौरान ट्रांसफार्मर में धमाके होने के डर लोगों में दहशत फैल गई। कोई भी ट्रांसफार्मर के निकट जा नहीं जा सका।