रायगढ़। जिले के लैलूंगा में लकड़ी तस्करी करते वन विभाग ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चिरान की लकड़ी जब्त की गई है। जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए है।
बताया जा रहा है कि, पत्थलगांव निवासी विदेश कुमार चौहान पिता मन्नतराम चौहान छोटा हाथी लेकर लैलूंगा क्षेत्र से साल का 69 नग चिरान को लेकर निकला था। किसी की नजर उस पर न पड़े इसलिए तिरपाल से ढक रखा था, लेकिन जानकारी वन अमले को लग गई।
वन विभाग ने ससकोबा ग्राम मोड़ के पास मिनी पिकअप को रोककर जांच की, तो उसमें काफी मात्रा में साल का चिरान मिला। लकड़ी तस्कर के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
चिरान को पत्थलगांव इलाके में खपाने की थी तैयारी
लकड़ी तस्कर विदेश कुमार चौहान आदतन तस्कर है। आरोपी अकेले ही चिरान लेकर जा रहा था। उसे जशपुर जिले के पत्थलगांव की ओर खपाने की तैयारी थी। लेकिन इस बार पकड़ा गया।
वाहन किया जाएगा राजसात
एसडीओ एमएल सिदार ने बताया कि, गांव के किसी ग्रामीण घर से इसे लाया गया है। चिरान भी तैयार कराया गया है। जिस वाहन को जब्त किया गया है, उसे अब राजसात किए जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिनका नाम सामने आएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
पिकअप से हो रही थी इमारती लकड़ी की तस्करी
69 नग चिरान जब्त, आरोपी गिरफ्तार
