रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यों ने क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी के विशेष मार्गदर्शन में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर और सिंधी समाज के तत्वावधान में विगत दिवस तीन दिवसीय विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन सिंधी पंचायती धर्मशाला बेलादुला में किया। जिसमें अतिथि विकास केडिया भाजपा नेता, मुख्य अतिथि महापौर जीवर्धन चौहान, विशिष्ट अतिथि सुरेश गोयल शरीक हुए।
क्लब सचिव नयन अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर के कार्यक्रम अध्यक्ष प्रकाश मसनद थे व सबसे बड़ी खासियत यह रही कि शिविर में एक्युप्रेशर, सुजॉक, कपिंग, वाइब्रेशन एवं मेग्नेट चिकित्सा पद्धति से डॉ एम. ए चायान व टीएच रविंद्र बिश्नोई ने अपनी सेवाएं दी। जिसमें शहर के लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया व इस शिविर सेवा के कार्यों की आए हुए लोगों ने बेहद सराहना की।
इनका रहा योगदान
तीन दिवसीय विशाल चिकित्सा शिविर के आयोजन को सफल बनाने में क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रकाश मसनद, अध्यक्ष मनीष जायसवाल सचिव नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल सदस्य सूरज जायसवाल विश्वनाथ जायसवाल उत्पल जायसवाल प्रोफेसर रामजीलाल विनोद अग्रवाल उमेश थवाइत मनोज बेरीवाल दिलीप अग्रवाल संजय अग्रवाल सुबोध खीरवाल एवं सिंधी समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों व संजीवनी नर्सिंग होम टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।



