रायगढ़। शहर के पंजीरी संयंत्र स्थित निगम ऑडिटोरियम में 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक डांस प्रतियोगिता का आयोजन मधु गुंजन सतरंग संस्था के द्वारा किया गया है। जिसमें आयु वर्ग के हिसाब से प्रतियोगिता चल रही है. दिनांक 22 दिसंबर को छोटे बच्चों के वर्ग की प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें एकल, युगल, ट्रिपल, समूह नृत्य में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर उनका हौसला बढ़ाया गया. जन समुदाय ने खचाखच भरे निगम ऑडिटोरियम में तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया. बच्चों की कला देखकर हर किसी ने सरहाना की और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में ये बच्चे रायगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे, डीविषा शर्मा सोलो एकल नृत्य (सेमी क्लासिकल) में रही प्रथम स्थान पर शहर के बहुचर्चित पत्रकार ‘टूटी कलम’ के संपादक टिल्लू शर्मा की पौत्री, कल्पना कार श्रृंगार के व्यवस्थापक कुलदीपक, काव्य शर्मा की पुत्री डीविषा रायगढ़ स्थित ओपी जिंदल स्कूल की कक्षा के जी 02 में अध्ययनरत है. होनहार डिविषा को पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल की सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट माना जाता है. पिछले दिनों जिंदल स्कूल के प्राचार्य आर के द्विवेदी ने स्कूल में संपन्न हुई प्रतियोगिताओ के दौरान डिविषा की जमकर तारीफ कर पीठथपथपाई थी और प्रमाण पत्र दिया था.डिविषा कि इस सफलता के बाद उसके पालकों को उसकी शिक्षिकाओं, परिचितो, शुभचिंतकों,के द्वारा मोबाइल फोन पर लगातार बधाइयां दी जा रही है।



