रायगढ़। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर-14 न्यू बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मुकाबला गुरुकुल क्रिकेट अकादमी एवं कार्मल स्कूल के मध्य खेला गया।वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोच प्रमुख महेश दधिची ने बताया कि इस मैच में गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुकुल क्रिकेट अकादमी की टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। टीम की ओर से शौर्य सिंह राजपूत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 रन (90 गेंद, 8 चौके) की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा आशीष बघेल ने 25 रन तथा शौर्य पांडे ने 17 रन बनाए। कार्मल स्कूल की ओर से गेंदबाजी में नितेश लहरे और वेदांश ने एक-एक विकेट हासिल किया। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कार्मल स्कूल की टीम गुरुकुल के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 19 ओवर में 98 रन पर ऑलआउट हो गई। कार्मल स्कूल की ओर से बल्लेबाजी में पार्थ सिंह ने 19 रन, निहाल नायक ने 11 रन, भाव्या शर्मा ने 10 रन तथा लव खुते ने 9 रन बनाए। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में शौर्य पांडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि शौर्य सिंह राजपूत ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। इस प्रकार गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ने यह मुकाबला 71 रनों से जीत लिया। शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए शौर्य सिंह राजपूत को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।



