खरसिया। सेंट जॉन्स स्कूल खरसिया में वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के विकास को बढ़ावा देना था। समारोह में नृत्य, संगीत, और नाट्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया।हर्षोल्लास और
उत्साह के साथ गरिमामयी माहौल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी खरसिया, एल. एन. पटेल बिशप पाल टोप्पो डीडी रायगढ़, पूर्व छात्र डॉक्टर मिथिलेश कुमार साहू चिकित्सा अधिकारी सिविल हॉस्पिटल खरसिया, स्कूल के प्राचार्य फादर सुरेश टोप्पो, मैनेजर फादर पीटर बैक द्वारा दीप प्रज्वलन एवं खेल ध्वज फहराकर किया गया। अपने उद्बोधन में श्री पटेल ने कहा कि खेलकूद केवल शारीरिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना एवं आत्मविश्वास का भी समग्र विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। वार्षिकोत्सव समारोह की सबसे खास बात यह रही कि प्रारंभ से लेकर अंत तक स्कूल की छात्राओं ने मंच संचालन किया। हिन्दी एवं अंग्रेजी में बच्चों की प्रस्तुति देखते ही बनती थी। शायरी एवं देशभक्ति के दोहे आदि ने समां बांध दिया था। 8 वीं की छात्राओं ने महिला विश्व कप की जीत पर देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। छोटे छोटे बच्चों सहित सभी विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से समस्त दर्शकों सहित पालकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल की खिलाड़ी छात्र अंजू सिदार को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में श्री एलन पटेल के हाथों प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य फादर सुरेश टोप्पो ने सभी पालको एवं छात्र-छात्राओं को रंगारंग कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति के लिए उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सेंट जॉन्स स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
हर्षोल्लास और उत्साह के साथ हुआ वार्षिकोत्सव



