बिलासपुर। 21 दिसम्बर रविवार को दोपहर 3 बजे स्थान कोरबाभंवर वार्ड नं.1 मे छ.ग.कोसरिया यादव समाज बिलासपुर के सक्रिय, कर्मठ एवं जुझारू जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव जिला संगठन के अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुआ. सर्व प्रथम ईस्ट देव श्री कृष्णा प्रतिमा मे दीप प्रज्वालित कर श्रीफल अर्पित कर जय माधव जय यादव जय छत्तीसगढ़ की जयकारा के साथ कार्यक्रम की दुरुआत की इस अवसर पर रतनपुर परिछेत्र कोसरिया यादव समाज के बंधुओं ने सहभागीता प्रदान किये। जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने समाजिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए सामाजिक विकास उत्थान एवं रचनात्मक कार्य व सामाजिक संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु एकता के सूत्र में बधने का आव्हान किया. उपस्थित समाज जनों ने विचार व्यक्त किए एवं सहमति प्रदान करने पर रतनपुर परिक्षेत्र का अध्यक्ष चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें शिव कुमार यादव रतनपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष निर्वाचित हुए. उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी गण किशोर यादव, राजेश रावत, रमेश यादवद्व शंकर यादव, विजय यादव, रामकुमार यादव, राकेश यादव, संदीप यादव, अरुण यादव, शिवप्रसाद यादव जी,महेश, किशन, रमेश, दिनेश, जानकुराम, दुखुराम, शत्रुहान, शिवप्रशाद, हितेश, सहदेव, गनेशुराम, दिलीप, संतोष यादव उपस्थित थे एवं समाजजनो ने खुशी व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित परिक्षेत्र अध्यक्ष शिव कुमार यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए. तुलसीराम यादव ने रतनपुर परिक्षेत्र का जिला संगठन का विस्तार सफलता पूर्वक होने पर जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव एवं टीम के सभी सदस्यों को गाढ़ा गाढ़ा बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दी है.



