धरमजयगढ़। शनिवार 20 दिसंबर को विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस आर सिदार के आदेशानुसार विकासखंड नोडल बी आर सी सी मनोज साहू, शाखा प्रभारी सी एल शुक्ला एवं नरेश यादव एवं सहायक नोडल रवि मेहर, संजय कुमार विश्वास के द्वारा मा. शाला नवापारा छाल मे सीजी पीएफ पासबुक संधारण का शिविर आयोजित किया गया। शिक्षक संघ ने बताया कि आयोजित शिविर मे संकुल छाल, बोजिया, पुसल्दा, बनहर, चंद्रशेखरपुर, तरेकेला, कुड़ेकेला, कटाईपाली सी, महाराजगंज के 250 से अधिक शिक्षक साथियों को प्रत्यक्ष लाभ मिला। शिविर मे विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों को अपने मूल कर्तव्य समय का पालन करना एवं बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना, खासकर गणितीय कौशल मे संक्रियाये, पहाड़ा, बारह खड़ी, भाषीय कौशल मे लेखन पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया। इसके साथ ही सीजी पीएफ पासबुक संधारण एवं शिक्षकों अन्य सभी समस्यायों का त्वरित निराकरण का भरोसा दिया। आयोजित शिविर में शिक्षकों मे भारी उत्साह का माहौल रहा। संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई धरमजयगढ़ के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप नायक एवं पदादिकारी यज्ञचरण पैकरा की उपस्थिति के साथ ही श्री रोहित बेहरा सीएसी बनहर, जय प्रकाश राठिया सीएसी कुड़ेकेला, अशोक दास महंत सीएसी पुसल्दा, भाकुलाल राठिया सीएसी बोजिया, कृष्णा राठिया सी ए सी महाराजगंज, रामाधार राठिया सीएसी चंद्रशेखरपुर, नरेन्द्र राठिया सीएसी तरेकेला, कृष्ण कुमार खरिया सीएसी छाल, श्री नीलाम्बर वैष्णव सीएसी कटाईपाली सी, विजय चंद्रा मा शा नवापारा, भारत भूषण सोनी सर, लक्ष्मण सिदार सर, कार्तिक राठिया सर, ओम प्रकाश यादव सर निरंजन पटेल, प्रशांत शर्मा सर का भी सहयोग विशेष रहा। विकास खंड शिक्षा अधिकारी के विशेष सहयोग के लिये संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई धरमजयगढ़ आभार सह धन्यवाद ज्ञापित किया है। संघ ने कहा है कि संयुक्त शिक्षक संघ के अथक प्रयास का लाभ इसी तरह सभी साथियो को मिलता रहेगा। शिक्षकों के हित मे निरंतर सभी कार्य इसी तरह आगे भी होगा, यह प्रयास ना रुकेगा, ना थकेगा,जारी रहेगा।



