रायगढ़। जनसंपर्क विभाग रायपुर में पदस्थ रहे सहायक ग्रेड-1 श्री विदेशीलाल परजा के आकस्मिक निधन से जनसंपर्क विभाग सहित समूचे शासकीय सेवा जगत में शोक की लहर व्याप्त है। उनके निधन की सूचना मिलते ही रायगढ़ जिला जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति दें। उल्लेखनीय है कि सहायक ग्रेड-1 श्री विदेशीलाल परजा ने अपने सेवाकाल के दौरान जिला जनसंपर्क कार्यालय रायगढ़, जशपुर एवं राजनांदगांव सहित विभिन्न स्थानों पर निष्ठा एवं समर्पण भाव से सेवाएं प्रदान कीं। वर्तमान में वे जनसंपर्क संचालनालय इंद्रावती भवन, नवा रायपुर में पदस्थ थे। विगत कुछ माह पूर्व ही उनका स्थानांतरण नवा रायपुर हुआ था। श्री परजा मूलत: रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महलोई के आश्रित ग्राम झार के निवासी थे। उनका परिवार वर्तमान में रायगढ़ में निवासरत है। अस्वस्थता के चलते उनका उपचार रायपुर के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उनका शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रायगढ़ जिले के ग्राम झार में किया गया। अपने सौम्य, सरल एवं मिलनसार स्वभाव के कारण श्री परजा सहकर्मियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे। वे कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं सहयोगी अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। विभागीय कार्यों के प्रति उनकी निष्ठा एवं सकारात्मक व्यवहार को सदैव स्मरण किया जाएगा।
जनसंपर्क विभाग के सहायक ग्रेड-1 विदेशीलाल परजा के निधन पर शोक की लहर
जिला जनसंपर्क कार्यालय रायगढ़ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की



