रायगढ़। जनता के वोटो को भरोसे का समर्थन बताते हुए भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने आज रायगढ़ नगर मंडल के जन संपर्क के दौरान कहा रायगढ़ को कांग्रेस ने समस्याओं का गढ़ बना दिया। ट्रैफिक की समस्या के लिए रिंग रोड आवश्यक है । पांच सालो में इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया गया लेकिन विधायक बोलते गई कि रिंग रोड अधूरा है उसे पूरा कराऊंगा। ऐसे झूठे वादों की वजह से आम जनता भाजपा की ओर भरोसे से देख रही है। ओपी चौधरी ने स्थानीय विधायक से पूछा आम जनता को बताए पिछले चुनाव के दौरान जारी किए गए मेंफेस्टो में कितने काम पूरे किए गए। आम जनता ने घोषणा पत्र देखकर वोट दिया था। अपरान्ह लोइंग मंडल का जन संपर्क शुरू करने के पहले बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा आश्रम में माथा टेका और आध्यात्मिक गुरु बाबा प्रियदर्शी राम जी के जीवन दर्शन को आज समाज के लिए प्रासंगिक बताया। ओपी ने कहा विधायक निधि का उपयोग क्षेत्र की जनता करेगी। भुपेश बघेल ने हर वर्ग के लोगो को ठगा है। झूठे वादों के जरिए सत्ता में आने वाले अपने वादे भूल बैठे शराब बंदी नही की युवाओ को भत्ता नही दिया। विकास कार्य ठप्प है। रायगढ़ नगर मंडल के कोतरा रोड दशरथ पान ठेला से शुरू हुई जन संपर्क यात्रा जय हिन्द गली साहू गली से नीरज ठाकुर गली नंदी बैल मंदिर पहुचे पश्चात न्यू गुजराती पारा से विकास नगर गली नंबर 3 से अंबेडकर आवास तक फिर सोनिया नगर से मेन रोड होते हुए सावित्री नगर मोदी पारा से प्रेमी आटा चक्की के पास पहुचे तत्पश्चात, हीरापुर, एकता नगर, गजानन पूरम होते हुए मंगलुडीपा में समापन किया गया।गली मोहल्ले में महिलाओं ने घर में रंगोली बनाकर ओपी का स्वागत किया और आरती भी उतारी। इस दौरान पार्षद सीनू राव, पूर्व सभापति सुरेश गोयल,पंकज कंकरवाल अफरोज डायमंड, रविंदर सिंह भाटिया, बलबीर शर्मा, श्याम गुप्ता, सुरेंद्र पांडेय, ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, डिग्री लाल साहू, मनोज शर्मा, सुमित शर्मा,संजय अग्रवाल ईश कृपा तिर्की, मनोज प्रधान, नितेश सोनी,विवेक पटेल, राजा चौबे, प्रदीप खलखो,गगन कातोरे,कमल मरार,मनीष गांधी,क्रांति सोना,नेहा देवांगन, प्रवीण द्विवेदी,सूरज शर्मा,नरेंद्र ठेठवार,अभय अग्रवाल,मनीष गांधी,अनुपम पाल, रतिंद्र राय, सतनाम सिंह, हेमकांत साहू, सचिन सारथी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।वही लोइंग मंडल के ग्राम बनोरा एवम बलेरिया के सांस्कृतिक मंच में नुक्कड़ सभा,को संबोधित करने के बाद डूमर पाली, सकर बोगा, कोसम पाली तक जन सम्पर्क जारी रहा इस दौरान विवेक रंजन सिन्हा, बलबीर शर्मा, श्याम गुप्ता मंडल अध्यक्ष सुकलाल चौहान, विजय मिश्रा, जयंत प्रधान, आशुतोष गुप्ता, मनोज प्रधान,सरपंच रेशम, इन्द्रीविलाश, मुरारी अग्रवाल, पूर्व पार्षद संदीप खत्री, मुरारी अग्रवाल, राजू बेहरा, अंकित बेहरा, धीरज मिश्रा, डिग्री लाल साहू, आशा पंडा, मीनाक्षी गुप्ता, माधुरी साव,सहनाज खान, सावित्री साहू, भारतीन साय, राजेश अग्रवाल,विजय मिश्रा, पदुम पटेल रेशम साव सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
ओपी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश
बनोरा के पूर्व सरपंच एवं जमीदार नवीन सिदार कांग्रेस नेता किशोरी चौहान,नर्सिंग पांडेय,अहिल्या यादव,ने ओपी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया।
आज यहां होगा जन संपर्क
रायगढ़ नगर मंडल एवं कोड़ातराई मंडल के नावापाली, बोइरडीह, बिंजकोट, तिलाईपाली, धनुआडेरा, एकताल, झारापारा, ठेंगापाली, सोंडेकेला, झूलनपाली, कोसमंदा, धुरनपाली,दाऊभठली,घानातराई,सुकुलभठली में कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क होगा।