रायगढ़। जिले में औद्योगिक गतिविधियों के चलते प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति और भारत के मुख्य न्यायाधीश के नाम 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
सोमवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष (शहर) आशीष जायसवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि, रायगढ़ जिला वर्तमान में औद्योगिक, वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है।
जिले में संचालित दर्जनों उद्योगों, कोयला परिवहन, भारी वाहनों की लगातार आवाजाही और खुले में फ्लाई ऐश के भंडारण के कारण पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर हो रही वृक्षों की कटाई, नदियों, अन्य जलस्रोतों में औद्योगिक और घरेलू अपशिष्ट छोड़े जाने से आमजन के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। युवा कांग्रेस ने इस स्थिति को जनस्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए खतरा बताते हुए उचित दिशा-निर्देश जारी करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बीमारियों में लगातार हो रही बढ़ोतरी
ज्ञापन में बताया गया कि बढ़ते प्रदूषण के कारण जिले में दमा, एलर्जी, त्वचा रोग, आंखों से संबंधित बीमारियों सहित कई गंभीर रोगों के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। लगभग हर परिवार किसी न किसी बीमारी से प्रभावित है। विशेष रूप से छोटे बच्चों में सांस और त्वचा से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। युवा कांग्रेस ने भविष्य की पीढिय़ों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने को अत्यंत आवश्यक बताया है।
इन 5 बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग
जिले में संचालित सभी उद्योगों की नियमित पर्यावरणीय जांच कर प्रदूषण नियंत्रण मानकों का सख्ती से पालन कराया जाए।
जिले में उद्योगों के अनियंत्रित विस्तार पर तत्काल रोक लगाई जाए।
वायु गुणवत्ता की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए जाएं।
औद्योगिक अपशिष्ट और घरेलू गंदे पानी को नदियों व जलस्रोतों में छोड़े जाने पर सख्त प्रतिबंध और कार्रवाई की जाए।
उद्योगों से निकलने वाली जहरीली फ्लाई ऐश को नदी-नालों, खेतों और खुले स्थानों पर फेंकने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
उद्योगों के लगातार विस्तार पर रोक लगाने की मांग, राष्ट्रपति और सीजेआई के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



