रायगढ़. रेलवे स्टेशन में आरपीएफ-जीआरपी की मौजूदगी कम होने के कारण आटो चालक प्लेटफार्म तक कब्जा जमाना शुरू कर दिए हैं, साथ ही ट्रेन से उतरते ही यात्रियों को आटो में बैठने के लिए उनके बैग तक खींच-तान शुरू कर दे रहे हैं, जिसके चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन में जब से सौंदर्यीकरण का काम शुरू हुआ है, तब से यहां की व्यवस्था दिनों दिन बदहाल होते जा रही है। अब तो ऐसी स्थिति बन गई है कि ट्रेन के आने का समय होते ही प्लेटफार्म नंबर एक तक आटो चालक पहुंच जा रहे है और यात्रियों को उतरते ही उनके सामनों की खींचतान शुरू कर दे रहे हैं। जिसको लेकर यात्रियों में आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं पहले आटो चालक स्टेशन के बाहर खड़े रहते थे, लेकिन विगत कुछ दिनों से प्लेटफार्म में आरपीएफ व जीआरपी की मौजूदगी भी कम देखी जा रही है, जिसके चलते आटो चालक प्लेटफार्म तक पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर कई बार विवाद की भी स्थिति बनती है, लेकिन उसके बाद भी इन आटो चालकों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। हालांकि अभी स्टेशन के बाहर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते सभी आटो स्टेशन के सामने ही खड़े हो रहे हैं, जिससे अभी तक स्टेशन से बाहर निकले में दिक्कत होती थी, लेकिन अब इनके द्वारा मेन गेट में खड़े हो जाने से प्लेटफार्म से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
ट्रेनों के रद्द होने से रहती है गहमा-गहमी
गौरतलब हो कि विगत कुछ दिनों से रेलवे विभाग द्वारा कई ट्रेनों का परिचालन भी बीच-बीच में रद्द किया जा रहा है। जिसके चलते इन दिनों सुबह से लेकर रात तक स्टेशन के मेन गेट से लेकर टिकट काउंटर तक यात्रियों से भरा रहता है, इसके बाद भी आटो चालक इस भीड़ में घुसकर प्लेटफार्म तक पहुंच रहे हैं, जिससे ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को बाहर निकलने में समस्या हो रही है। साथ ही कुछ आटो चालकों द्वारा यात्रियों का बैग पकडकऱ खींचतान भी करने लग रहे हैं। जिससे हर दिन समस्या हो रही है।
आरपीएफ-जीआरपी नहीं दे रही ध्यान
यात्री ट्रेनों की संख्या कम होने के साथ रेलवे पुलिस की भी मौजूदगी कम देखी जा रही है। वहीं यात्रियों का कहना है कि कई बार खींचतान की स्थिति बनने पर शिकायत करने का भी प्रयास किया जाता है, लेकिन रेलवे पुलिस नहीं होने से समस्या हो रही है। ऐसे में अगर ट्रेन आने के समय पुलिस की मुस्तैदी बेहतर होती तो आटो चालक प्लेटफार्म तक नहीं पहुंचते, लेकिन ऐसा लग रहा है कि पुलिस की शह पर आटो चालक प्लेटफार्म तक पहुंच रहे हैं।
प्लेटफार्म तक पहुंच रहे आटो चालक
यात्रियों जबरदस्ती आटो बैठने कर रहे मजबूर, आरपीएफ-जीआरपी की अनदेखी से यात्री परेशान
