रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यों ने क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी अध्यक्ष मनीष जायसवाल सचिव नयन अग्रवाल सहित सभी सदस्यों व जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था आगाज़ एक नई पहल प्रमुख मोनिका इजारदार के विशेष मार्गदर्शन में नवागाँव प्राथमिक शाला में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विगत 14 दिसंबर को किया गया।
खुशनुमा माहौल में शुभारंभ
क्लब के सचिव नयन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ बेहद खुशनुमा माहौल में मुख्य अतिथि सुरेश गोयल व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य व सभापति महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य समिति सदस्य सुषमा खलको और गांव की सरपंच मंजू सत्यनारायण चौहान की विशेष उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
325 मरीजों ने लिया लाभ
उन्होंने बताया कि एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सुबह दस बजे से शाम पाँच बजे तक चलता रहा। जिसमें दूर दराज से आए लगभग 325 मरीजों ने चिकित्सक विशेषज्ञों के सानिध्य में जाँच उपचार व परामर्श लेकर शिविर का स्वास्थ्य लाभ लिया। वहीं इस आयोजन से ग्रामीण जन अत्यधिक खुश हुए और रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर, संजीवनी नर्सिंग होम व आगाज़ संस्था एक नई पहल की सराहना की। इसी तरह मुख्य अतिथि पूर्व सभापति सुरेश गोयल व विशिष्ट अतिथि सुषमा खलखो ने भी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन की सराहना करते हुए टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ दी।
इनका रहा योगदान
एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर रामजी अग्रवाल उमेश थवाईत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित आगाज़ टीम फाउंडर से मोनिका इजारदार, प्रकाश जायसवाल, राजेंद्र साहू, जय कुमार चौहान, ललित राठौर, शेष कुमार प्रधान, महेंद्र यादव उपस्थित सदस्य पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल सुबोध खीरवाल, विनोद अग्रवाल, मनोज बेरीवाल, दिलीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव नयन अग्रवाल, अध्यक्ष मनीष जायसवाल, पूर्व सचिव सूरज जायसवाल, संजय अग्रवाल, गिरधर खेमका पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता, नूपुर गुप्ता, महेश अग्रवाल (पी डी जी) रंजीत सैनी (डी जी एस) सुशील रामदास सहित अनेक सदस्यों व टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
नवागाँव प्राथमिक शाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
संजीवनी नर्सिंग होम व आगाज़ संस्था की पहल



