रायगढ़। शुक्रवार शाम को आई आंधी बारिश ने लैलूंगा ब्लाक में जमकर तबाही मचाई है। जिसके चलते करीब 100 से अधिक पेड धराशायी हो गए तो वहीं दो दर्जन से अधिक विद्युत पोल टूट गऐ थे, जिसके चलते पूरी रात लैलूंगा ब्लाक में ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही।
शुक्रवार को पूरे दिन तेज धूप व भीषण गर्मी के बीच शाम करीब पांच बजे अचानक मौसम में बदलाव हुआ, जिससे जिले के लैलूंगा ब्लाक में तेज अंधड़ के साथ अच्छी बारिश हुई। जिसके चलते लैलूंगा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सैकड़ों की संख्या में बड़े-बडे पेड़ तो कहीं डंगाल टूट गिर गया है। साथ ही इन पेड़ों के संपर्क में आने से करीब दो दर्जन विद्युत पोल भी टूट गए हैं। जिसके सुधार के लिए विगत 24 घंटे से करीब 35 से 40 कर्मचारी कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी शनिवार देर शाम तक पूरी तरह से बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी थी। साथ ही शुक्रवार को पूरी रात काम करने के बाद बिजली कर्मचारियों ने शनिवार सुबह तक सिर्फ शहरी क्षेत्र का बिजली चालू कर पाए थे, वहीं इसकी जानकारी मिलने पर रायगढ़ से भी अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच कर समस्याओं का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि प्री-मानसुन के तहत आई अंधड़ व बारिश ने जहां विभाग को लाखों का नुकसान पहुंचा दिया है तो वहीं आम उपभोक्ताओं की भी परेशानी बढ़ा दी है। साथ ही विद्युत खंभे पर पेड गिरने से मेन सप्लाई में समस्या आ गई थी। जिसे सुधार करने में पूरी रात लग गई, तब कहीं जाकर लैलूंगा के शहरी क्षेत्र का बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी। साथ ही शनिवार सुबह से ग्रामीण क्षेत्रों का बिजली चालू करने के लिए कर्मचारी जुटे हुए हैं, जिससे शनिवार देर शाम तक 30 से 35 गांव की बिजली चालू हो सकी थी। हालांकि विभाग का दावा है कि शनिवार देर रात तक पूरे ब्लाक की बिजली चालू कर लिया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों की अलग-अलग टीम बनाकर अलग क्षेत्र में काम कराया जा रहा है।
तेज अंधड़ से गिरे सैकड़ों पेड
इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को आई अंधड ने सिर्फ लैलूंगा ब्लाक में ही तबाही मचाई है। जिससे 100 से 150 पेड़ गिरे हैं, हालांकि गनिमत यह रही कि 20 से 25 पेड़ ही तार पर गिरे थे, जिसे कर्मचारियों द्वारा उसे काटकर हटाने के कार्य के साथ पोल लगाते हुए एक-एक गांव की लाईट चालू किया जा रहा है। साथ ही जितने भी पेड़ विद्युत तार पर गिरे हैं वह सभी बड़े पेड़ है, जिसके चलते लाइट चालू करने में थोड़ी विलंब हुई है।
33 व 11 केवी लाईन हुआ प्रभावित
गौरतलब हो कि अंधड़ के चलते 33 केवी लाईन पर पड़े गिरने से दो खंभा टूट गया है, तो वहीं 11 केवी लाईन के 25 पोल टूटे हैं, जिसके चलते काफी समस्या हुई है। हालांकि बिजली व्यवस्था जल्दी बहाल हो सके, इसके लिए 35 से 40 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। जो एक-एक कर पेड़ को हटाते हुए नए पोल लगाकर बिजली चालू किया जा रहा है।
आंधी-बारिश : लैलूंगा में रहा ब्लैक आउट
100 से अधिक गिरे पेड़ तो करीब दो दर्जन टूटे विद्युत पोल, शनिवार सुबह तक शहरी क्षेत्र में बिजली हुआ चालू
