रायपुर। तेलघानी नाका चौक में गुरुवार रात तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोक पर एक व्यापारी की बाइक लूट ली। व्यापारी राजस्थान का रहने वाला है। वह आईस्क्रीम सप्लाई का काम करता है। वह अपने साथी के साथ घर लौट रहा था। घटना के 24 घंटे बाद गंज पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज किया है। राजस्थान के राजसमंद जिले के निवासी देवी लाल तेली ने बताया कि, वह करीब पांच साल से रायपुर में रहकर आईस्क्रीम सप्लाई का काम करता है। 11 दिसंबर की शाम वह अपने परिचित की बाइक से साथी आनंद कटरे के साथ रामनगर में खोवा छोडक़र लौट रहा था। शाम करीब 7.30 बजे जब वे गुढिय़ारी ओवरब्रिज से होकर तेलघानी नाका चौक पहुंचे, तभी सामने से वाहन आने पर उन्होंने बाइक रोकी।
उस समय रेलवे स्टेशन की ओर से मोटरसाइकिल रिक्शा में सवार तीन युवक वहां पहुंचे और बेवजह गाली-गलौज करने लगे। जब पीडि़त ने मना किया तो विवाद बढ़ गया। रिक्शा चालक ने पीडि़त की बाइक की चाबी निकाल ली और अपने साथी से गमछे में लिपटा चाकू मंगाकर दोनों को धमकाने लगा। डर के मारे पीडि़त और उसका साथी थोड़ी दूर हट गए, तभी पीछे बैठा एक युवक पीडि़त की बाइक लेकर भाग गया, जबकि बाकी दो आरोपी मोटरसाइकिल रिक्शा से फरार हो गए। पीडि़त ने मोटरसाइकिल रिक्शा का नंबर ष्टत्र04र्रूं8627 देखा और घटना की जानकारी अपने मालिक सुरेश भाटी और मिश्रीलाल पालीवाल को दी। वाहन की तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला, तो उसने 12 दिसंबर को गंज थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और धमकी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। पीडि़त ने बताया कि वह तीनों आरोपियों को देखकर पहचान सकता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वाहन नंबर के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।
व्यापारी से चाकू की नोक पर लूट
बाइक लेकर भागे 3 बदमाश, एफआईआर दर्ज



