रायगढ़। शुक्रवार को एक तेज गति से आ रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल से पलट गई, जिससे उसमें सवार सात श्रमिक घायल हो गए, इन घायलों में दो लोगों को गंभीर चोट तो 5 लोगों को मामूली चोट पहुंची है। घटना के बाद घायलो को निजी अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब 12.30 बजे रेत से भरी एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार में ढिमरापुर से उर्दना की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में पुल के पास सामने से आ रही मोटर सायकल को देख ट्रैक्टर चालक वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे पलट गई, जिससे वाहन में सवार श्रमिक इधर-उधर फेका गए। वहीं 2 मजदूर रेत के नीचे दब गए।
बताया जा रहा है कि 2 मजदूरों के पैर में गंभीर चोट पहुंची और 5 लोग सामान्य रूप से घायल हो गए। घटना को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और घायलों को बचाने के लिए दौड़ पडे। ऐसे में रेत में फेंसे श्रमिकों को किसी तरह बाहर निकाला गया। साथ मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। इससे पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां उनका ईलाज जारी है। बताया जा रहा है कि वाहन किसी रामकुमार चंद्रा की है। इससे कोतवाली पुलिस ने आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर
वहीं दूसरी घटना कोतरारोड की है, जहां दोपहर करीब ढाई बजे एक चालक खाली ट्रैक्टर को कोतरारोड की तरफ से दौड़ाते हुए आ रहा था, इस दौरान डॉ. अनुपम केडिय़ा के लैब के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही कार को साइड देते समय वाहन से नियंत्रण खो दिया और जिससे ट्रेक्टर बेकाबू होकर साहू मेडिकल के सामने में खड़ी दो बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे दोनों बाइक के क्षतिग्रस्त होने पर स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया था, जिससे पता चला कि चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था, इसके चलते यह हदसा हुआ।
बाल-बाल बचे लोग
उल्लेखनीय है हादसा के समय चार-पांच लोग सडक़ किनारे खड़े थे, इससे जब चालक ने अचानक ट्रैक्टर को मोड़ा तो उसे देख लोग वहां से भागे, इससे एक युवक के पैर में हल्की चोट भी लग गई, जिसको लेकर लोगों ने वाहन चालक को काफी देर तक बैठाया रहा, बाद में जब ट्रैक्टर मालिक आया तब उसे जाने दिया गया, ऐसे में कुछ देर के लिए सडक़ में वाहनों की भीड़ लग गई थी।
रेत से भरी टै्रक्टर-ट्राली पलटी, सात मजदूर घायल, दो गंभीर



