रायगढ़। खरसिया क्षेत्र के ग्राम फरकानारा में आज 12 दिसंबर को महात्मा गांधी महाविद्यालय खरसिया में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया प्रभात पटेल ने छात्र-छात्राओं को आधुनिक समय में बढ़ते अपराधों और उनसे बचाव के उपायों पर व्यापक जानकारी प्रदान की।
सत्र के दौरान उन्होंने बालकों के अधिकारों और पॉक्सो एक्ट के कानूनी प्रावधानों को सरल भाषा में समझाते हुए बताया कि बच्चों से जुड़े अपराधों में त्वरित रिपोर्टिंग और संवेदनशीलता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने साइबर ठगी के बदलते स्वरूप, सोशल मीडिया पर होने वाले दुरुपयोग, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, ओटीपी और लिंक आधारित ठगी जैसे मामलों की रोकथाम के लिए युवाओं को जागरूक और सतर्क रहने की सलाह दी।
एसडीओपी ने उदाहरणों के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया कि डिजिटल प्लेटफार्म पर छोटी सी चूक भी गंभीर अपराधों का कारण बन सकती है, इसलिए हर छात्र को व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षकगण, चौकी प्रभारी जोबी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर तथा जोबी पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। छात्रों ने पुलिस अधिकारियों से सवाल पूछकर सक्रिय भागीदारी दर्ज की और जागरूकता को दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प व्यक्त किया।
एनएसएस शिविर में पुलिस का जागरूकता सत्र
एसडीओपी प्रभात पटेल ने बाल अधिकार, पॉक्सो और साइबर अपराध पर दी विस्तृत जानकारी



