रायगढ़। अब ऑटो ड्राइवर बिना वर्दी के ऑटो नहीं चला सकेंगे। अगर बिना वर्दी नजर आए तो उनका जुर्माना काटा जाएगा। साथ ही सभी ऑटो ड्राइवरों को आई-कार्ड पहनना भी अनिवार्य होगा। ताकि यात्रियों को किसी तरह की समस्या न आए। इसके लिए ट्रैफिक ष्ठस्क्क ने ऑटो ड्राइवरों से मुलाकात कर साफ निर्देश दे दिए हैं।
रायगढ़ ऑटो संघ में तकरीबन 15 सौ ऑटो ड्राइवर हैं। जिसमें कई ऐसे ऑटो ड्राइवर होते हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाती है। ऐसे में व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सभी ऑटो चालकों को वर्दी में ऑटो चलाने का निर्देश दिया है। ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने ऑटो ड्राइवरों से मुलाकात की। उन्होंने ऑटो चालकों से कहा कि पहचान के लिए सभी ड्राइवर वर्दी पहनें और अपने पास आई-कार्ड रखें। बिना वर्दी और आई-कार्ड के ऑटो नहीं चलाएं। इसके साथ ही हर ऑटो को एक सीरियल नंबर दिया जा रहा है। यह नंबर ऑटो पर भी होगा और संघ के रिकॉर्ड में भी रखा जाएगा, ताकि पता रहे कि कौन सा ऑटो किस ड्राइवर के नाम पर है। अगर किसी घटना में उस नंबर वाला ऑटो शामिल होता है, तो तुरंत कार्रवाई की जा सके।
बाहर से आकर चला रहे ऑटो
यह भी बताया गया कि कई बार ऑटो ऐसे लोग चलाते हैं, जो जिले के ऑटो चालक संघ से जुड़े नहीं होते। बाहर के लोग ऑटो चलाते हैं, जिसकी पहचान नहीं हो पाती। ऐसे में मारपीट, लूटपाट या छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होने पर असली ड्राइवर का पता नहीं चलता। नए नियम लागू होने से ऐसे लोगों पर भी रोक लगाई जा सकेगी और उनकी पहचान आसानी से हो जाएगी।
नशे में मिलने पर होगी कार्रवाई
यातायात पुलिस ने यह भी निर्देश दिया है कि कोई भी ऑटो चालक शराब के नशे में वाहन न चलाए। यातायात पुलिस समय-समय पर इसकी जांच भी करेगी और अगर नशे में कोई ऑटो चालक मिलता है, तो उस पर नियमानुसार जुर्माना की कार्रवाई भी की जाएगी।
ऑटो संघ होता है बदनाम
रायगढ़ ऑटो संघ के अध्यक्ष संजय बाजपेयी ने बताया कि अपराध रोकने के लिए अब सभी ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड और सीरियल नंबर अनिवार्य किया जा रहा है। कई बार बाहरी लोग ऑटो चलाते हैं और अपराध करके भाग जाते हैं, जिससे रायगढ़ ऑटो संघ की छवि खराब होती है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर ऑटो चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पहले भी 3 ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। संघ ने सभी ड्राइवरों को साफ बताया है कि वे नियमों का पालन करते हुए ही ऑटो चलाएं।
नियम तोडऩे पर होगी कार्रवाई
यातायात डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने बताया कि ऑटो चालकों की पहचान हो, इसके लिए वर्दी, आई-कार्ड और सीरियल नंबर की शुरुआत की जा रही है। जल्द से जल्द ऑटो चालकों को इसका पालन किया जाना है। समय-समय पर यातायात पुलिस द्वारा जांच भी की जाएगी। नशे में वाहन चलाते या किसी तरह से ट्रैफिक नियमों को तोड़ते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
ऑटो ड्राइवरों के लिए आई-कार्ड जरूरी, वर्दी बिना पहने ऑटो चलाने पर लगेगा जुर्माना, ट्रैफिक डीएसपी ने दिए निर्देश



