जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रेरणा से जिले में खेल संस्कृति विकसित के उद्देश्य से जशपुर में 24वीं योनेक्स सनराइज स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का भव्य शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद? भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगाराम भगत, नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर डीएफओ शशि कुमार और सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक,आयोजन समिति के अध्यक्ष विश्वासराव मस्के,डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी भी उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत ने कहा कि जशपुर की स्थानीय प्रतिभाओं के लिए खेल के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य लगातार माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा कराया जा रहा है। वर्तमान में जशपुर में खेल की सुविधा भी बढ़ी है। खेलों की सुविधाओं को संवारने का कार्य भी जारी है। उन्होंने कहा कि जशपुर की प्राकृतिक वादियां बहुत ही सुंदर है, इस खेल के साथ जशपुर की प्रकृति का भी आप सभी खिलाड़ी आनंद लें। जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगा राम भगत ने कहा कि जशपुर में हो रहा है यह चैंपियनशिप ऐतिहासिक है, पहले यहां के खिलाडिय़ों को रायगढ़ जाना पड़ता था, अब जशपुर में भी हमारे खिलाडिय़ों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।
नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि खेलों में उनका और उनके परिवार की विशेष रूचि है। उन्होंने यह भी बताया कि वे नेशनल स्विमर और स्टेट बास्केटबॉल की टीम में भी खेल चुके हैं। कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि जिले में खेल संस्कृति विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का प्रोत्साहन मिलता रहा है। जिले में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए जा रहे है। इसमें तीरंदाजी अकादमी, एकीकृत खेल परिसर, फुटबॉल स्टेडियम और कई मिनी इंडोर स्टेडियम की प्रक्रिया और निर्माण शामिल है। हमारे जिले के बच्चे अच्छा कर रहे हैं, इस प्रकार की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के एक्स्पोजऱ से जिले के खिलाड़ी मोटिवेट हो रहे हैं। उनका विश्वास है कि आने वाले समय में खेलों में देश के पटल पर जशपुर का नाम अवश्य आगे आएगा। मुख्य रेफरी प्रताप भट्टाचार्य ने चैंपियनशिप की संक्षिप्त जानकारी देने के साथ बताया कि जशपुर में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता विजयवाड़ा में आयोजित होने वाले नेशनल में सीधे सम्मिलित हो सकेंगे। आयोजन समिति के सचिव खेल अधिकारी समीर बडा ने आभार व्यक्त किया।
जिला बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी विनोद गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता की संक्षिप्त जानकारी दी। पहले दिन पुरुष वर्ग के एकल और युगल 43 नॉकआउट मुकाबले हुए। 12 दिसंबर से प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता में कल तक क्वालीफाइंग मैच खेले जाने हैं। 14 दिसंबर से मेन ड्रॉ के मैच कराए जाएंगे। यह प्रतियोगिता जिला बैडमिंटन एसोशिएशन जशपुर एवं छत्तीसगढ़ स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से आयोजित हो रही है। डीएमसी नरेंद्र सिंन्हा, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा,अवनीश पांडेय सहित प्रतिभागी खिलाड़ी, वॉलिंटियर और दर्शक उपस्थित रहे।
सीएम साय की प्रेरणा से राज्य स्तरीय चैंपियनशिप शुरू
24वी योनेक्स सनराइज स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ



