रायगढ़। स्व.लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ में चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान 43 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ एम.के. मिंज ने बताया कि रक्तदान से आपात स्थिति में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की जान बचाने में उपयोग किए जा सकेंगे और सिकल सेल एनीमिया, थेलीसिमिया के मरीजों में रक्त की कमी की समस्या को दूर करने में भी बड़ी मदद मिलेगी। रक्तदान के इस नेक कार्य के लिए संबंधित संस्था प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डॉ.मिंज ने बताया कि आगामी दिनों में गुरु घासीदास जी की जयंती एवं चिकित्सालय के ब्लड सेंटर के वर्षगांठ के अवसर पर 18 से 20 दिसम्बर तक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन रखा गया है जिसमें आम नागरिकों सहित कॉलेज के समस्त अधिकारी-कर्मचारी से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की गई है। चर्च ऑफ गॉड रायगढ़ के अध्यक्ष मुकेश कुजूर ने कहा छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, आंध्र प्रदेश, गुजरात आदि विभिन्न राज्यों में भी निरंतर रक्तदान ड्राइव आयोजित करता आ रहा है। हमारा उद्देश्य है कि रक्त की कमी से जूझ रहे मरीज अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करें और सुखमय दैनिक जीवन का आनंद लें।
जरूरतमंद लोगों के लिए मेकाहारा में हुआ रक्तदान



