रायगढ़। मंगलवार की सुबह पटरी पार करने के दौरान एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास बीच लाईन में एक महिला की लाश पड़ी थी, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल किया तो उसकी शिनाख्त बलौदाबाजार निवासी गायत्री भारद्धाज पति सुनिल के रूप में हुई है। जिससे पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दिया है। वहीं देर शाम तक परिजन नहीं पहुंच पाए थे, जिससे अब बुधवार को मर्ग कायम कर पीएम कराया जाएगा। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त महिला सुबह के समय ही पटरी पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आई थी, जिससे उसका एक हाथ पटरी में आने से कट गया था, साथ ही शव उठाने में देर होने के कारण लगातार ट्रेनों का आना-जाना लगा रहा। साथ ही उक्त मृतिका कैसे रायगढ़ पहुंची थी इसका खुलासा नहीं हो सका है।
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

By
lochan Gupta
