जशपुरनगर। सरहदी राज्यों से अवैध धान की आमद पर जशपुर पुलिस अत्यंत सजग है, जशपुर पुलिस के द्वारा लगातार, सरहदी राज्यों से धान, ला कर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश कर रहे धान कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में जशपुर पुलिस के द्वारा चौकी ऊपर कछार थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत, झारखंड से छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से धान ला रहे एक पिकअप वाहन क्रमांक जेएच-07 एम-9320 से 65 बोरी में लगभग 30 क्विंटल धान को पकडऩे में सफलता मिली है, पुलिस के द्वारा धान सहित पिकअप वाहन को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वर्तमान परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ में चल रहे धान खरीदी के सीजन में, सरहदी राज्यों से अवैध धान की परिवहन पर रोक लगाने हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस के द्वारा लगातार सरहदी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है, इसी क्रम में आज दिनांक 07.12.25 की सुबह चौकी ऊपर कछार पुलिस के द्वारा, ऊपर कछार स्कूल के पास नाका बंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, कि इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक छ्व॥ -07-रू -9320 आता दिखाई देने पर पुलिस के द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया, जो कि पुलिस की टीम को देख, गाड़ी को पीछे कर भागने का प्रयास कर रहा था, संदेह होने पर, चौकी ऊपर कछार पुलिस की टीम के द्वारा उक्त संदेही पिकअप का पीछा कर, ग्राम पोखरा टोली के पास उक्त संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक छ्व॥ -07-रू -9320 को रोका गया, पुलिस के द्वारा जब पिकअप वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें 65 बोरी में, लगभग 30 क्विंटल धान लोड मिला, पूछताछ पर पिकअप में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमश: 1.शिवम् यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सिंगी बहार, थाना तपकरा,2. मनोज यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गोड़ अम्बा, चौकी ऊपर कछार का रहने वाला बताया, पुलिस के द्वारा जब उनसे धान को कहां से लेकर आने के बारे पूछने पर उनके द्वारा कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दिया जा सका व साथ ही धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज भी पेश नहीं किया जा सका,, जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त पिकअप वाहन को धान सहित जप्त कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। जप्त धान की कीमत लगभग 69,000 रु है। मामले की कार्यवाही व पिकअप वाहन सहित अवैध धान की बरामदगी में, चौकी प्रभारी ऊपर कछार, सहायक उप निरीक्षक भुनेश्वर भगत, प्रधान आरक्षक सुखनाथ भगत व आरक्षक दिलीप खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सरहदी राज्यों से अवैध धान परिवहन के विरुद्ध जशपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है, चौकी ऊपर कछार क्षेत्र से झारखंड राज्य से अवैध रूप से धान ला, छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश कर रहे, एक पिकअप वाहन से 30 क्विंटल धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। अवैध धान परिवहन के विरुद्ध जशपुर पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है।
ऊपरकछार में 30 क्विंटल अवैध धान लदी पिकअप पकड़ाया
झारखंड से धान ला कर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश नाकाम



