रायगढ़। विधानसभा चुनाव में दल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है। सरिया क्षेत्र में प्रकाश नायक के क्रियाकलापों से असंतुष्ट कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी प्रवेश कर रहे हैं और इनकी संख्या अब दिनोंदिन बढ़ती चली जा रही हैं।
विदित रहे कि जन आशीर्वाद यात्रा के तहत 28 अक्टूबर को रायगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने सरिया मण्डल के ग्रामविश्वासपुर, कुधरगढ़ी, मानिकपुर, बरगांव, धोबनीपाली, दादरपाली,साल्हेओना, बिलाईगढ़, छुहीपाली, नौघटा, छैलफोरा, पिहरा, बोन्दा में जनसंपर्क किया और जनता जनार्दन से अपने लिए आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान ग्राम बोन्दा में एक दर्जन से भी अधिक कद्दावर लोगों ने कांग्रेस छोड़ी और भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।
पार्टी प्रवेश करने वालों में भूतपूर्व सरपंच डोलामणी साहू,पूर्व सरपंच एवं बीडीसी शुकलाल राठौर, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी बेदराम साहू, सेवानिवृत्त शिक्षक रामलाल साहू, पूर्व प्रबंधक सहकारी समिति भोलाराम डनसेना,सुन्दर साहू,श्यामलाल कुर्रे, अखिल साहू,रवि साहू,श्यामलाल रात्रे एवं ललीत साहू शामिल हैं। ओपी चौधरी एवं जगन्नाथ पाणिग्राही ने उन्हें फूलमाला व पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया।पार्टी प्रवेश के बाद पूर्व जनपद सीईओ बेदराम साहू ने कहा कि ओपी चौधरी बहुत ही नेक एवं प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। उनके सहज सरल स्वभाव एवं भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर मैंने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है। उन्होंने भाजपा में अपनी जिम्मेदारी, भूमिका निभाने की शपथ ली और बताया कि वे पार्टी के प्रति हमेशा ईमानदार रहेंगे और पार्टी की गरिमा बनाए रखेंगे।
बसपा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
जिला कांग्रेस भवन रायगढ में गरिमामयी वातावरण में विधायक प्रकाश नायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला की उपस्थिति में बसपा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित हो कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद और प्रकाश नायक जिंदाबाद के नारों के साथ जिन बसपा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया उनके सत्यदेव महीस गिरधारी रात्रे, राम निराला,राजा सारथी, संजय खटर्जी, जितेंद्र सोनी,कुबेर चौहान, कृष्णा महिस,सुनील महिस, लालू जांगड़े, नरेन्द्र सलरंज, मोहनीश कुर्रे, कारण भारद्वाज, अमित मिरी, मोहन टंडन, सन्नू भारद्वाज, जयमोहन टंडन, श्याम दास, दीपक निषाद ,सूरज चौहान,भयं भारद्वाज, जलालुद्दीन, पिताम्बर सोनी, दिनेश टंडन, प्रकाश अजय, अनंत राम नागवंशी व,राहुल महिस शामिल थे।