रायगढ़। जेसीआई रायगढ़ महिला विंग की अध्यक्षा भारती मोदी ने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं. पीले कपड़े पहनकर इस दिन मां सरस्वती को पीले चीजों का भोग लगाया जाता है. मां सरस्वती की पूजा का आयोजन खासतौर पर बच्चे और विद्यार्थी करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चों के ऊपर मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है और वह पढ़ाई में फोकस कर पाते हैं. देश के विभिन्न भागों में बसंत पंचमी अलग अलग परंपराओं के साथ मनाई जाती है स्वामी विवेकानंद मिसन द्वारा संचालित शारदा शिशु विहार के संचालक स्वामी अभिजीत महाराज द्वारा माँ सरस्वती के पूजा अत्यंत विधि विधान से की जाती है ढ्ढ पूजा अर्चना के पश्चात जेसीआई रायगढ़ महिला विंग की सदस्यों द्वारा विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षको को भोजन कराया गया ढ्ढ अभिजीत महाराज ने बताया हमारे विद्यालय में पहली बार किसी संस्था ने ऐसा कार्यक्रम करवाया है विद्यालय परिवार अवं सभी छात्र उक्त आयोजन पर काफी प्रसन्न हुएढ्ढ वहीं इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा भारती मोदी सचिव खुसबू गुलसन अग्रवाल, मधु सुनील अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, शिल्पा तायल, पायल गोयल, सुमन सावडिय़ा, मीशू अग्रवाल आदि उपस्थित थी।