रायगढ़. धान काटने के दौरान एक महिला हार्वेस्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चारमार निवासी सुनंदा गुप्ता पति सफेद गुप्ता (45 वर्ष) शनिवार को दोपहर में हार्वेस्टर से धान कटाई करा रही थी। इस दौरान उसने खेत के कोने में लगे धान फसल को खुद काटकर हार्वेस्टर में डाल रही थी, ताकि फसल नुकसान न हो, इस दौरान खेत के दूसरे छोर पर हार्वेस्टर चल रहा था और महिला अलग छोर में लगे फसल को काट रही, तभी हार्वेस्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए तेज गति से वाहन को बैक कर दौड़ाया तो सुंनदा गुप्ता हार्वेस्टर की चपेट में आ गई, इससे जब तक वह भाग पाती कि वाहन ने उसे मेढ़ में ही दबा दिया, जिससे उसके कमर व अन्य जगह में अंदरुनी चोट लग गई। ऐसे में महिला के कराहने की आवाज सुनकर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए रायगढ़ बालाजी मेट्रो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिंदल अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। रविवार को घटना की सूचना पर कोतरारोड़ पुलिस ने शन्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
मासूम हुई अनाथ
उल्लेखनीय है कि मृतिका का पति सफेद गुप्ता की विगत एक साल पहले मौत हो गई थी, तब से एक आठ साल की बच्ची का पालन-पोषण सुनंदा गुप्ता ही कर रही थी, लेकिन इस दौरान शनिवार को हादसे में उसकी भी मौत हो जाने से अब मासूम बच्ची के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ जाने से समस्या बढ़ गई है। वहीं उसके रिश्तेदारों का कहना था कि अब उक्त बच्ची का पालन-पोषण कौन करेगा, इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि उक्त बच्ची का देखभाल उसके नैनिहाल वालों को ही करना पड़ेगा।
हार्वेस्टर में दबने से महिला की मौत



