रायगढ़. एक युवक ने अज्ञात कारण से जहर सेवन कर लिया था, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के कनकबीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाकरडीह निवासी कौशल बरिहा पिता कलपराम बरिहा (36 वर्ष) विगत 28 नवंबर को अपनी बड़ी मम्मी के दशकर्म के शामिल होने गया था, जहां से शाम को घर लौटा तो अपने कमरे में सोने चला गया। कुछ देर बाद जब उसकी बेटी कमरे में गई तो उसे मुंह से झाग निकल रहा था। जिससे परिजनों ने उपचार के लिए उसे सराईपाली स्थित निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरेां ने प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इस दौरान शनिवार की रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। रविवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
जहर सेवन कर युवक ने दी जान



