रायगढ़। विगत दिनों शहर के रामलीला मैदान में युवकों के बीच हुए मारपीट मामले में पुलिस ने दो किशोर बालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गैर-जमानती धाराओं में न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 20 नवंबर को पैलेस रोड कोष्टापारा निवासी आयुष देवांगन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि थी कि हंडी चौक के पास रहने वाले मुजीब अहमद सिद्दीकी और उसके दो साथियों ने उसे झांसे में लेकर रामलीला मैदान बुलाया और वहां गाली-गलौज करते हुए पीछे से पकडकऱ उस पर बेसबॉल स्टिक और हाथ मुक्कों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। रिपोर्टकर्ता के अनुसार मुजीब के एक साथी, जो विधि के साथ संघर्षरत बालक ने दोस्त के फोन पर कॉल कर मैदान बुलाया था, जहां पहले से तीनों हमलावर मौजूद थे। बीच बचाव करने पर उसके दोस्तों ने उसे किसी तरह बचाया। इससे पुलिस ने धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर घायल का मेडिकल कराया, जिसमें पाया गया कि आंख के नीचे गंभीर चोट आई थी, इससे धारा 118(2) बीएनएस जोड़ते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया, जिसमें दो विधि के साथ संघर्षरत बालक शामिल हैं। आरोपियों के मेमोरण्डम पर मारपीट में प्रयुक्त बेसबॉल स्टिक और स्टील का कड़ा बरामद किया गया। मुख्य आरोपी मुजीब अहमद सिद्दीकी पिता वकील अहमद 24 वर्ष निवासी हंडी चौक, किरोड़ीमल कॉलोनी रायगढ़ तथा उसके दोनों किशोर साथियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष रिमांड पर भेजा गया है।
बेसबॉल स्टिक से युवक पर हमला, दो किशोर सहित तीन गिरफ्तार



