रायगढ़. पुसौर क्षेत्र से एक बालिका के गुम होने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत 24 नवंबर को एक व्यक्ति ने पुसौर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 23 नवंबर की रात से उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से लापता हो गई, जिसकी आसपास काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला है। ऐसे में पुसौर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच करते हुए परिजनों से पूछताछ की तो संदेह हरीशंकर पाव पर गया, जो घटना के बाद से घर पर नहीं था। पुलिस ने मुखबिर सक्रिय कर उसका लोकेशन का पता लगाया, जिस पर जानकारी मिली कि संदेही जूटमिल क्षेत्र में देखा गया है। इससे पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश देकर संदेही को पकड़ा और उसके कब्जे से नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद किया। पुलिस ने बालिका का बयान व मेडिकल परीक्षण किया तो आरोपी युवक द्वारा बालिका को विवाह करूंगा कहकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। जिससे उसके खिलाफ प्रकरण में धारा 64(2), 87, बीएनएस एवं 4 पॉक्सो एक्ट विस्तारित करते हुए आरोपी हरीशंकर पाव उर्फ बबलू (22 वर्ष), पिता सीताराम पाव, निवासी नवापाली थाना पुसौर को बुधवार को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है।
शादी का झांसा देकर किशोरी को ले भागा,
रायगढ़ में पकड़ाया आरोपी से बालिका बरामद, पाक्सो एक्ट में गया जेल



