रायगढ़। जिले में सडक़ हादसे में एक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार ग्रामीण सडक़ पर खड़ी ट्रेलर से जा टकराया। जिससे उसकी जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सामारूमा निवासी 58 वर्षीय मुकुंद यादव मंगलवार को बाइक से किसी काम से अमलीडीह गया था। वापस लौटते समय शाम करीब 6 बजे वह बाइक से सामारूमा की ओर जा रहा था। इसी दौरान मन्नू ढाबा के आगे जंगल के पास सडक़ पर एक ट्रेलर ब्रेकडाउन होकर अव्यवस्थित रूप से खड़ा था। अचानक सामने आए ट्रेलर से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में उसके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को घरघोड़ा अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
खड़ी ट्रैलर सें टकराई बाइक,ग्रामीण की मौत
रोड पर वाहन अव्यवस्थित तरीके से खड़ा था



