रायगढ़। प्रेम-प्रसंग के चलते एक कॉलेज छात्र ने जहर सेवन कर लिया था, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ढिमरापुर स्थित दीनदयाल कालोनी निवासी मो. तजीबुद्दीन पिता मो. तवरेज (20 वर्ष) आईटीआई का छात्र था, जो विगत दो साल से उसका किसी लडक़ी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हालांकि इसकी जानकारी लडक़े के परिजनेां को भी थी, जिससे लडक़े के परिजन शादी करने के लिए तैयार थे। इस दौरान कुछ दिन पहले ही लडक़ी ने शादी करने से मना कर दी। जिस बात को लेकर मो. तजीबुद्दीन तनाव में रहने लगा था। ऐसे में शनिवार को कालेज से घर पहुंचा तो जहर सेवन कर लिया। जिससे शाम करीब 6 बजे जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजनों को बताया कि जहर सेवन किया है, जिससे उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल ले गए, जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। रविवार को घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
छात्र ने जहर सेवन कर दी जान, मामला प्रेम-प्रसंग का
