रायगढ़। कल भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। खरसिया और भूपदेवपुर थाना की संयुक्त टीम ने ग्राम जबलपुर और ग्राम झिटीपाली में औचक दबिश देकर तीन स्थानों पर कच्ची महुआ शराब की बिक्री और अवैध महुआ भ_ी के मामले पकड़े।
सूचना मिली थी कि ग्राम जबलपुर निवासी देवलाल डनसेना नदी किनारे जंगल में कच्ची महुआ शराब बनाकर बेचता है, ग्राम झिटीपाली निवासी दुखनी बाई राठिया अपने बाड़ी में अवैध शराब रखकर बिक्री करती है तथा ग्राम जबलपुर निवासी तेजराम राठिया अपने खेत किनारे बनी झोपड़ी से अवैध महुआ शराब बेच रहा है। इस आधार पर तीनों स्थानों पर एक साथ रेड की गई, जहां मौके पर अवैध शराब की बिक्री और भ_ी संचालित होना पाया गया। पुलिस ने सभी स्थानों पर महुआ पास और अवैध महुआ शराब भ_ियों को नष्ट भी किया।
अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई
खरसिया-भूपदेवपुर पुलिस की दबिश, तीन आरोपियों से 50 लीटर शराब जब्त



