लैलूंगा/रायगढ़। बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा के जन्मदिन के अवसर पर लैलूंगा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य और श्रद्धापूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उत्साह और श्रद्धा के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र महंत ने किया। उनके साथ संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूरे वातावरण में ‘जय श्रीराम’ और ‘जय बजरंग बली’ के जयकारों से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिला।
हिंदू समाज को जागृत करने का किया आह्वान
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र महंत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा का संपूर्ण जीवन हिंदू समाज की सेवा, राष्ट्र रक्षा और सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए समर्पित रहा है। उनके जन्मदिन पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने-अपने क्षेत्रों में हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें और हिंदू समाज को जागृत करने का कार्य करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाएँ, युवाओं को धर्म और राष्ट्र के प्रति जागरूक करें तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाएं।
हनुमान चालीसा पाठ से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत हनुमान चालीसा पाठ से की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर देश, समाज और सनातन संस्कृति की रक्षा एवं समृद्धि की कामना की। हनुमान जी के प्रति आस्था और समर्पण का भाव पूरे आयोजन में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर खुशी का इज़हार किया गया और एक-दूसरे को बधाइयाँ दी गईं।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं में दिखा खास उत्साह
कार्यक्रम में शामिल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी ने एकजुट होकर संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने, हिंदू संस्कृति की रक्षा करने और समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल संगठन को मजबूती देते हैं, बल्कि समाज में धार्मिक चेतना और एकता का भी संदेश देते हैं। हनुमान चालीसा पाठ, सामूहिक प्रार्थना और संगठनात्मक संदेशों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा के जन्मदिन पर लैलूंगा में बजरंग दल का भव्य आयोजन
हनुमान चालीसा पाठ के साथ मनाया गया उत्सव, हिंदू धर्म जागरण का लिया संकल्प



