रायगढ़। जहाँ पहले से 120 लड़कियाँ पढ़ रही हैं और अपना भविष्य उज्ज्वल बना रही हैं। उनके लिए एडमिशन फिर से खुल गए हैं, सीमित सीटों के साथ। जिले की 10वीं पास और 17 वर्ष या उससे अधिक उम्र की लड़कियों के लिए करियर बनाने का शानदार अवसर खुल गया है। नवगुरुकुल ने रायगढ़ में अपना नया गर्ल्स-ओनली कैंपस शुरू कर दिया है। यहाँ दो साल का नि:शुल्क टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो लड़कियों को सॉफ्टवेयर, कोडिंग और इंजीनियरिंग फील्ड में करियर के लिए तैयार करेगा। नवगुरुकुल का यह प्रोग्राम देशभर में रोजगार देने के लिए जाना जाता है। रायगढ़ में शुरू हुए इस नए कैंपस के जरिए जिले की बेटियों को अब घर के पास ही उच्चस्तरीय तकनीकी शिक्षा और जॉब की गारंटी मिल सकेगी।
प्रवेश प्रक्रिया में तीन चरण- पहला टेस्ट: 8वीं कक्षा के गणित पर आधारित, दूसरा चरण- टेस्ट की विस्तृत समझ, तीसरा चरण- नवगुरुकुल, प्रशिक्षण पद्धति और अपेक्षाओं से जुड़ी जानकारी। इन तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली छात्राओं को संस्थान की ओर से स्कॉलरशिप दी जाती है जिसके रूप में पढ़ाई पूरी तरह नि:शुल्क होती है और जॉब की गारंटी भी दी जाती है।
चयनित छात्राओं को मिलेगी यह सभी सुविधाएँ- पूर्णत: नि:शुल्क हॉस्टल में रहने की सुविधा,पौष्टिक भोजन, पर्सनल लैपटॉप, हाई-स्पीड वाईफाई, दो साल की टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग व प्रशिक्षण के दौरान रू. 20,000- रू. 25,000 प्रति माह स्टाइपेंड (जो हर वर्ष बढ़ता है) काउंसलिंग एवं टेस्ट का आयोजन- वहीं आने वाले दिनों में ्यढ्ढञ्ज ष्टशद्यद्यद्गद्दद्ग, गरुमरिया (जो रायगढ़ कैंपस है) में ष्टड्डह्म्द्गद्गह्म् ष्टशह्वठ्ठह्यद्गद्यद्यद्बठ्ठद्द + ञ्जद्गह्यह्ल का आयोजन किया जाएगा। वहीं तारीख, समय और अन्य किसी भी जानकारी के लिए 8982418808 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
रायगढ़ में खुला नवगुरुकुल का नया गर्ल्स कैम्पस
10वीं पास छात्राओं के लिए सुनहरा मौका



