रायगढ़। सोमवार को चांदमारी सामुदायिक भवन और ललित स्कूल में विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान 1645 नागरिकों ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।
निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में सुबह की पाली 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक वार्ड क्रमांक 9 चांदमारी सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 931नागरिकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आधार कार्ड अपडेशन, महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं के फार्म भरे। इस दौरान सभी नागरिकों ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। इसी तरह दोपहर की पाली 2 बजे से शाम 5 बजे तक वार्ड क्रमांक 09 ललित स्कूल में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 714 लोगों ने विभिन्न योजना के फॉर्म जमा किए। इस तरह दोनों शिविर में 1645 लोगों ने शिविर में विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया। दोनों शिविर में 250 से ज्यादा लोगों स्वास्थ जांच बीपी शुगर की जांच के साथ नि:शुल्क दवाइयां प्राप्त की।
जगतपुर स्कूल लगेगा मंगलवार का शिविर
मंगलवार की सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक वार्ड क्रमांक 4 जगतपुर स्कूल में विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन होगा। निगम प्रशासन ने वार्ड के निवासियों एवं शहरवासियों से शिविर में शामिल होकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
2047 तक भारत को बनाएंगे विकसित राष्ट्र
1645 हितग्रायों ने जमा किया विभिन्न योजनाओं के फार्म



