बिलासपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वहीं अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा को नए महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। इसका आदेश आज विधि और विधायी कार्य विभाग ने जारी किया है। बता दें कि हाल ही में प्रफुल्ल एन भारत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा था। प्रफुल्ल एन भारत ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा था कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों से मिले सहयोग के लिए मैं कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त करता हूं। मैं उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष कल्याणकारी राज्य के हितों की रक्षा के कठिन कार्य में सहयोग देने के लिए नौकरशाहों की टीम के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं। मुझे महाधिवक्ता कार्यालय के अपने सहयोगियों और बार के सदस्यों से पूरा सहयोग मिला। इसके साथ ही मैं राज्यपाल का भी आभारी हूं कि आपने मुझे राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया।
विवेक शर्मा के पास 23 सालों का अनुभव
बता दें कि विवेक शर्मा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति आरएस शर्मा के सुपुत्र हैं। शासन की ओर से कई महत्वपूर्ण मामलों में दमदारी के साथ अपनी उपस्थिति देने के कारण विवेक शर्मा सुर्खियों में रहे हैं। वो वर्तमान में चर्चित लीकर स्कैम, कोल स्कैम और एसीबी से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों में शासन की ओर से जबरदस्त उपस्थिति दे चुके हैं। इनके पिता छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। 3 जून 1980 को बिलासपुर में जन्मे विवेक शर्मा रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी, जबलपुर से एलएलबी की पढ़ाई कर चुके हैं और वो बीते 23 सालों के वकालत का अनुभव रखते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक शर्मा हाल फिलहाल में सबसे कम उम्र के महाधिवक्ता पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे।
विवेक शर्मा होंगे छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता
प्रफुल्ल भारत का इस्तीफा स्वीकार, आदेश जारी



