रायगढ़। जिले में पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया था। इस दौरान वाहनों से साइलेंसर हटाकर जुर्माना भी लगाया। शुक्रवार को पुलिस ने जब्त किए गए साइलेंसरों को रोड-रोलर से दबाकर नष्ट कर दिया। अक्टूबर में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर अलग-अलग क्षेत्रों में यातायात नियम तोडऩे वाले बाइक चालकों पर चालान की कार्रवाई की थी। इस दौरान जिन बाइक चालकों ने नियम के खिलाफ तेज और कर्कश आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगाए थे, उन्हें हटाकर जब्त कर लिया गया और नियम के अनुसार सही साइलेंसर लगवाए गए। साथ ही चालकों पर जुर्माना भी लगाया गया।
शुक्रवार को जब्त किए गए 200 मॉडिफाइड साइलेंसरों को पुलिस सामुदायिक भवन के सामने सीसी रोड पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल की मौजूदगी में रोड-रोलर से नष्ट किया गया।
3 करोड़ जुर्माना वसूल किया गया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस साल अब तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 35,000 वाहनों पर चालान किया गया है। इससे करीब 3.45 करोड़ रुपए समन शुल्क सरकार के खाते में जमा हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता अपराध रोकना और सडक़ दुर्घटनाओं को कम करना है। मॉडिफाइड साइलेंसरों के खिलाफ यह कदम सडक़ सुरक्षा मजबूत करने के लिए उठाया गया है।
पुलिस ने 200 मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चलवाया रोड-रोलर
अभियान चलाकर निकाले गए थे साइलेंसर, जुर्माने की कार्रवाई भी की



