रायगढ़। महापौर जीवर्धन चौहान के मुख्य आतिथ्य में आज सतनाम भवन, कांशीराम चौक रायगढ़ में नि:शुल्क आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अंतर्गत सभी 12 पैकेज की स्वास्थ्य सेवाएं नागरिकों को प्रदान की गईं। इन सेवाओं में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, गैर-संचारी रोग जांच, लैब जांच, टीकाकरण, टी.बी. जांच, वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष्मान कार्ड एवं वयोवंदन कार्ड निर्माण जैसी सुविधाएं शामिल थीं। शिविर के दौरान पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर परिवार नियोजन विषय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम तथा सास-बहू सम्मेलन आयोजित कर लोगों को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू आयुष्मान योजना ने देश के हर वर्ग को गंभीर बीमारियों से निपटने में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों द्वारा घर-घर पहुँचकर बेहतर स्वास्थ्य जानकारी उपलब्ध कराने के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए उचित पोषण और विटामिन अत्यंत आवश्यक हैं और इस शिविर के माध्यम से ऐसी जानकारी जनता तक प्रभावी रूप से पहुँच रही है।
स्वास्थ्य कैम्प में कुल ओ.पी.डी. 294, जिसमें से एनसी.डी अन्तर्गत 95 लोगों का स्क्रीनिग किया गया। वयोवृध्द 46 एवं गभवती माताओं व अन्य शिशुओं का जांच किया गया। जिसमें से 17 बच्चों का टीकाकरण किया गया। कुल पैथोलाजी जांच 89 है, जिसमें शुगर, सिकलिग, एच.बी. एच.आई वी. सी.बी.सी. का जांच किया गया। टी.बी जांच 57 जिसमें से 23 सस्पेक्टेट मिले। नेत्र जांच 28 जिसमें कैटरेक्ट के मरीज 8 मिले एवं फियोसबिया 07 एवं 13 अन्य मरीज मिले। आयुष्मान कार्ड 07, वयोवंदन कार्ड 02 बनाया गया। व एक हितग्राही को छड़ी वितरण किया गया। कार्यक्रम में पार्षद श्री अमरनाथ रात्रे, श्री नरेश पटेल, पार्षद, त्रिनिषा चौहान, श्री मुक्तिनाथ बबुआ, डॉ सोनाली मेश्राम, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. प्रदीप राठौर, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ अन्नु पटेल, चिकित्सा अधिकारी, डॉ प्रदीप पटेल, चिकित्सा डॉ. आकांक्षा पटेल, चिकित्सा एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रीय एम.टी., मितानिन उपस्थित रहे।
सतनाम भवन में हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ



