रायगढ़। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। सुबह 9 बजे रिहर्सल प्रारंभ हुआ। सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी ने मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वाह कर ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे। इसके पश्चात परेड निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल भी किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात सलामी, राष्ट्रगान व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन होगा। जिसके बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। समारोह में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 6वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, नगर सेना महिला एवं पुरूष बल, एनसीसी कैडेट व स्काउट गाइड की टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान एडीएम अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर डॉ प्रियंका वर्मा, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, ज्वाइंट कलेक्टर राकेश गोलछा, एसडीएम महेश शर्मा, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी सुशांतो बनर्जी सहित अन्य थे।
स्वतंत्रता दौड़ आज
14 अगस्त को प्रात: 7.30 बजे से स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दौड़ कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर से निकलेगी, जो डिग्री कालेज, जिला पंचायत रोड से होकर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में समाप्त होगी। सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने स्वतंत्रता दौड़ में शहर के समस्त नागरिकगणों, छात्र-छात्राओं, खिलाड़ी, जन प्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारियों को शामिल होने हेतु कहा है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल
