रायगढ़। एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर कल घरघोड़ा पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम रायकेरा में दबिश देकर भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायकेरा निवासी रूपेश बेहरा अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी व देशी शराब बिक्री के लिए संग्रहीत कर रखा है। सूचना की तस्दीक पर की गई रेड कार्रवाई में आरोपी रूपेश बेहरा पिता जिकर लाल बेहरा (35 वर्ष) निवासी रायकेरा के घर से गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब के 48 पाव, मैकडावल नंबर 1 के 20 पाव, ग्रीन लेवल के 7 पाव, बैगपाइपर के 4 पाव, कुल 79 पाव अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 11,720 रुपये तथा 66 पाव देसी प्लेन शराब जिसकी कीमत 5,280 रुपये को मिलाकर कुल 145 पाव (26 लीटर 100 एमएल) अवैध शराब (17 हजार रूपये) बरामद की गई। इसके अलावा शराब बिक्री की 2,000 रुपये नगद रकम भी जब्त की गई। आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करना पाया जाने पर थाना घरघोड़ा में धारा 34(2), 34(ख) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध किया गया है।
अवैध शराब के ठिकाने पर पुलिस की दबिश
145 पाव अंग्रेजी-देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार



