रायगढ़। वास्तव में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी ने आज जो मेंबर्स ओरियंटेशन सेमीनार का प्रोग्राम किया है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है हमारे पूरे डिस्ट्रिक्ट में इस तरह के कार्यक्रम बहुत कम होते हैं और इस तरह के कार्यक्रम की सोच यही दर्शाती है कि स्टील सिटी रोटरी के उद्देश्यों को किस प्रकार गंभीरता से लेते हुए विगत तीन-चार साल पहले तक के ऐसे सदस्य जिन्होंने रोटरी क्लब ज्वाइन की है उनको रोटरी के मूलभूत उद्देश्य से परिचित कराना है। इसके लिए मैं पुन: रोटरी स्टील सिटी को साधुवाद देता हूँ। उक्त उदगार चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अग्रसेन साझा चूल्हा के अध्यक्ष व रोटरी के पूर्व प्रेसिडेंट,पूर्व असिस्टेंट गवर्नर व वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल और प्रदेश के सामाजिक क्षेत्र में सदैव सक्रिय भूमिका में रहने वाले आदरणीय सुशील रामदास अग्रवाल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मेरी जहां भी ऐसे सारगर्भित कार्यक्रमों के लिए जरूरत रहेगी मैं सदैव स्टील सिटी के साथ खड़ा मिलूँगा विदित हो कि रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा आयोजित रोटरी के नए मेंबरों के लिए एक दिवसीय मेंबर्स ओरियंटेशन सेमीनार का आयोजन होटल अंश में किया था जिसमें रोटरी क्लब रायगढ़ स्टील सिटी,रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर, रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल,रोटरी क्लब खरसिया और रोटरी क्लब झारसुगुड़ा सिटी के करीब 80 मेंबरों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर रोटरी के उद्देश्य को समझा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्पीकर की आसंदी से रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3261 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शशि बरवनकर ने सेमीनार में रोटरी फाउंडेशन के संबंध में सदस्यों को जानकारी दी वहीं पूर्व अध्यक्ष व असिस्टेंट गवर्नर डॉ मनीष बेरीवाल ने स्पीकर के रूप में नए सदस्यों को रोटरी इंडिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, पूर्व अध्यक्ष रोटे संजय सोनी ने भी स्पीकर के रूप में डिस्ट्रिक्ट 3261 के संबंध में पूर्ण जानकारी देते हुए क्लबो के कार्यक्रमों हेतु लोगों को आगे आने की अपील की स्पीकर की हैसियत से बिलासपुर क्वींस क्लब से भी दो पूर्व अध्यक्ष इस कार्यक्रम में शामिल हुई जिसमें पूर्व अध्यक्ष वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट में असिस्टेंट ट्रेनर के पद पर सुशोभित शिल्पी चौधरी ने रोटरी के इतिहास के संबंध में नए सदस्यों को संपूर्ण जानकारी दी जिसमें रोटरी जब से प्रारंभ हुआ और आज रोटरी किस स्थिति में है उसको काफी सिलसिलेबार ढंग से स्क्रीन में प्रस्तुत कर जानकारी दी पांचवें स्पीकर के रूप में पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान असिस्टेंट गवर्नर वंदना सिंह ने रोटरी सर्विस व ऑब्जेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए रोटरी के सभी सातों एवेन्यू के बारे में डिटेल से सदस्यों को जानकारी दी
इस पूरे कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे कार्यक्रम में अंत तक सभी सदस्य पूरे मंत्रमुग्ध होकर रोटरी के संबंध में जानकारी लेते दिखे इससे पहले कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी आमंत्रित सदस्यों को मंचासीन करते हुए दीप प्रज्वल और राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ की घोषणा करते हुए सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया तपश्चात स्टील सिटी के अध्यक्ष रोटे कमलेश अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी वहीं भविष्य में होने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया
क्लब के पूर्व अध्यक्ष व इस कार्यक्रम के चेयरमेन रोटे संतोष नायर ने इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा व तैयारी के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी इसके पश्चात सदन में स्पीकरों के उद्बोधन व उसके पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व अध्यक्ष रोटे प्रीतपाल टुटेजा ने भी अपने विचार व्यक्त किए तब पश्चात अतिथियों को मोमेंटो प्रदान करने के पश्चात आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष रोटे अरविंद गर्ग ने किया इस पूरे कार्यक्रम में सचिव डॉक्टर सतीश के साथ-साथ आकाश पुरसेठ,राजेंद्र सिंह संजय सोनी व पूर्व अध्यक्ष व कार्यक्रम के कोचेयरमेन गौरीशंकर नरेड़ी का सहयोग उल्लेख रहा। पूरे कार्यक्रम में अपने लाजवाब शेरो शायरी के साथ मंच संचालन की सक्रिय भूमिका का बखूबी निर्वहन पूर्व अध्यक्ष व पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रोटे विनोद बट्टीमार ने किया तत्पश्चात रात्रिभोज के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ इस पूरे कार्यक्रम में स्टील सिटी के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला।
रोटरी स्टील सिटी द्वारा एक दिवसीय मेंबर ओरिएंटेशन सेमिनार का आयोजन
