जगदलपुर। कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिडमा के खात्मे के बाद नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। आंध्र प्रदेश के मारेडुमिल्ली क्षेत्र में आज सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से एक की पहचान मेटुरी जोगा राव उर्फ ‘शंकर’ के रूप में हुई है, जो आंध्र–ओडिशा बॉर्डर डिवीजन का तकनीकी विशेषज्ञ और संगठन का महत्वपूर्ण सदस्य माना जाता था। शंकर विस्फोटक तैयार करने और तकनीकी सपोर्ट देने में नक्सलियों का प्रमुख चेहरा था।
सुबह के समय ग्रेहाउंड फोर्स और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से एक सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान घने जंगलों में नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जो करीब एक घंटे तक चली। मौके पर 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान बस्तर और एओबी डिवीजन की सक्रिय टीमों से जुड़ी हुई है, जो हाल के दिनों में बढ़ती सुरक्षा दबाव के बीच लगातार मूवमेंट कर रहे थे।
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं- बरामद सामग्री से साफ है कि नक्सली किसी बड़े हमले की तैयारी में थे। विस्फोटक और डेटोनेटर की मात्रा इस बात की पुष्टि करती है कि मारे गए नक्सली तकनीकी और हथियार प्रशिक्षण प्राप्त थे।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले यानी बीते मंगलवार को इसी इलाके में हुई मुठभेड़ में कुख्यात कमांडर माडवी हिडमा, उसकी पत्नी राजे तथा उसके पर्सनल गार्ड देवे समेत 6 नक्सली ढेर किए गए थे। लगातार दो दिनों की इन कार्रवाइयों ने नक्सली संगठन को भारी नुकसान पहुंचाया है। सुरक्षा एजेंसियां मान रही हैं कि यह श्रृंखला नक्सली नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है और आने वाले दिनों में और भी सर्च ऑपरेशन किए जाएंगे।
कुख्यात नक्सली हिडमा के बाद मेटुरी भी ढेर, 3 महिला समेत 7 नक्सलियों के शव बरामद
कुख्यात नक्सली हिडमा के बाद मेटुरी भी ढेर, 3 महिला समेत 7 नक्सलियों के शव बरामद



